स्वपनिल तिवारी/पिथौरा। श्रमजीवी पत्रकार संघ पिथौरा ब्लाक इकाई की आवश्यक बैठक आज एन एच विश्राम गृह जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ब्लाक अध्यक्ष मनोहर साहू की उपस्तिथि में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न संगठात्मक विषयों पर चर्चा की गई व कल बसना में होने वाले जिला सम्मेलन में शामिल होने चर्चा की गयी।बैठक में राजेंद्र सिन्हा पवन गुप्ता ऋषिकेश शुक्ला राजेश मिश्रा मनराखान ठाकुर विजय गुप्ता निशु माटा प्रमोद सिन्हा नानू सोनी सहित पत्रकार साथी उपस्थित थे।
श्रमजीवी पत्रकार संघ पिथौरा ब्लाक इकाई की बैठक संपन्न
