- फाइनल मैच बजरंग इलेवनऔर क्लब ऑफ राइटर खेला गया जिसमें बजरंग इलेवन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
अक्कू रिजवी/ कांकेर। शहर से लगे ग्राम पंचायत गोविंदपुर में सात दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमे केवल ग्राम गोविंदपुर के ही सीनियर से लेकर जूनियर तक के खिलाड़ी भाग लिए जिसमे ग्राम गोविंदपुर के ही आठ टीमो ने ही भाग लिया जिसमे हर टीम 3 , 3 मैच का लीग मैच खेला जिसमे चार टीम बजरंग 11 ,शीतला 11,क्लब ऑफ राइटर , महाकालेश्वर 11, सेमीफाइनल खेला जिसमे फाइनल मैच बजरंग 11, और क्लब ऑफ राइटर खेला गया जिसमें बजरंग 11 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दिव्तीय स्थान क्लब ऑफ राइटर ने हासिल किया तृतीय और चतुर्थ इनाम के लिए महाकालेश्वर 11 और शीतला 11 के बीच खेला गया जिसमें महाकालेश्वर 11 ने तृतीय और शीतला 11 चतुर्थ आया जिसमे प्रथम इनाम सीनियर 11 के द्वारा दिव्तीय सरपंच सतरूपा कांगे तृतीय इनाम सहीद शिव कुमार मंडावी के स्म्रति में दिया गया । मैन ऑफ द मैच जयंत नरेटी रहे , बबलू कुँवर दादरा की ओर से मैन ऑफ द सीरीज ऐश्वर्य साहू को अमित चोपड़ा की ओर से , बेस्ट कैच सीनियर 11 से बबलू कुँवर दादरा को दिया गया जूनियर 11 से बबलू विश्वकर्मा को , बेस्ट फील्डर चंकी , बेस्ट दर्शक अशोक यादव ,एवम स्वल्पाहार का भी व्यवस्था कमेटी के द्वारा रखा गया था इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर खिलाड़ी हेमनारायण गजबल्ला , बबलू कुँवर दादरा , रामकुमार ठाकुर , धीरज ठाकुर भूपेंद्र यादव , बालेश यादव , संतु राम मंडावी , गोलू कांगे संतोष ठाकुर , विप्लव यादव , ऐश्वर्य साहू,कबीर , नवीन मयंक कुंवर दादरा , बाला हड़प , प्रकाश यादव , राजेन्द्र यादव , अंकित कुजूर,स्वप्नि अवस्थी , चंद्रशेखर साहू , संतोष साहू , गणेश मंडावी,गौरव राजपूत, योगेश्वर सिंह ठाकुर, गोवर्धन गजबल्ला , मानसिंह यादव , भोला मंडावी , कान्हा कुँवर दादरा एवम समस्त ग्राम वासी का सहयोग रहा l