प्रांतीय वॉच

ग्राम पंचायत कोकपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया मास्क वितरण

अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर ग्राम पंचायत कोकपुर में मांस के वितरण का कार्यक्रम कल दिनांक 09 / 02 / 2021 कन्फेडरेश आफ आल इन्डिया ट्रेडर्स इकाई कांकेर द्वारा मास्क वितरण किया गया । जिसमें कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वली मोहम्मद , कैट इकाई के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह  , ग्राम पंचायत कोकपुर के सरपंच प्यार सिंह मंडावी , उपसरपंच जगदीश सोनी , विद्यालय के प्राचार्य के.के.उयके ग्राम , कोकपुर के वरिष्ठ नागरिक हरक राम जैन एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यालय के विद्यार्थी तथा कोकपुर के वरिष्ठ नागरिकों के उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । ग्राम पंचायत कोकपुर के सरपंच द्वारा इस कार्यक्रम मास्क वितरण की प्रशंसा की गई साथ ही प्राचार्य ने कहां की इस तरह के कार्यक्रम होते रहने से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता आएगी लोग सजग रहेंगे । हरक राम जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया स्कूल के बच्चों में काफी उत्साह देखा गया..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *