तापस सन्याल/ भिलाई 3 : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 2 साल कार्यकाल पूर्ण होने पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले 101 विशिष्ट जनों का जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भिलाई चरोदा के द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में श्री भुनेश्वर बघेल अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार सफलतम 2 वर्ष का कार्यकाल 17 दिसंबर को पूरा कर रहा है। भूपेश सरकार ने अपने 36 घोषणापत्र में से 22 घोषणाओं को अब तक पूरा कर चुकी है। किसानों का कर्जा माफ, ₹2500 में धान खरीदी, बिजली बिल हाफ, मोर जमीन मोर मकान, शहरी स्वास्थ्य सलाम योजना, दाई दीदी क्लीनिक, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के तहत ₹2 किलो में गोबर खरीदी, वन अधिकार पट्टा, तेंदूपत्ता संग्रहण, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, गढ़ कलेवा योजना, पौनी पसारी, राजीव गांधी स्वावलंबन योजना, गोकुल नगर योजना, मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना सहित कई जन कल्याणकारी योजनाओं को भूपेश सरकार ने लागू किया है, जिसके चलते कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ कीअर्थव्यवस्था में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। ऑटो सेक्टर के क्षेत्र में लगातार छत्तीसगढ़ ग्रोथ कर रहा है। भूपेश सरकार की नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना का लाभ आम लोगों को मिल रहा है। भूपेश सरकार की इस उपलब्धि पर विभिन्न समाज प्रमुखों, राम मंदिर, काली मंदिर, मस्जिद कमेटी, सफाई कर्मचारी, कचरा कलेक्शन करने वाली महिलाएं, किसान, छोटे व्यापारी, स्वास्थ्य कर्मचारी आदि 101 विशिष्ट जनों का साल श्रीफल भेंट करके सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भिलाई चरोदा मनोज मढ़रिया के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में जामुल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरोजिनी चंद्राकर जी,वार्ड पार्षद भिलाई चरोदा निगम नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी , मोहन साहू , संगठन महामंत्री पप्पू चंद्राकर, राजेश बघेल, बीएन राजू, बालमुकुंद वर्मा, बहलराम साहू, संतोषी विनोद निषाद, टिकेश्वर वर्मा, कुंती लहरें, आशीष वर्मा, लवेश मदनकर, किरण नायडू, विमला गिरजा शंकर बंछोर, विटामिन वर्मा, एल्डरमैन रानी वर्मा, दुलारी वर्मा, कुमुद मढ़रिया युवा कांग्रेस अहिवारा महासचिव अशफाक अहमद मोहम्मद आमिर युवराज कश्यप लुकमान अनिकेत आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
- ← छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के आव्हान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की राह पर चले
- कोविड टीकाकरण की तैय्यारी : अंतर्विभागीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न →