प्रांतीय वॉच

सहायक उप निरीक्षक के अपहरण एवं हत्या में शामिल 02 माओवादी गिरफ्तार

Share this

(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे | थाना कुटरू में पदस्थ सउनि कोरसा नागैया दिनांक 30.08.2020 को अवकाश पर दंतेवाड़ा जाने के लिये निकले थे का अपरान्ह् 03 बजे थाना में सूचना मिली की सउनि कोरसा नागैया की मोटर सायकल लवारिस हालत में मंगापेंटा भैसावाड़ा के पास पड़ी हुई है,सूचना पर तत्काल डीआरजी एवं थाना कुटरू के बल द्वारा मौके पर पहुंचकर पता तलाश किया गया । दिनांक 31.08.2020 को सउनि का शव केतुलनार मेलापारा के पास मिला । उक्त घटना पर थाना कुटरू में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गया,पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में आसपास के क्षेत्र में मुखबीर लगाकर घटना में शामिल माओवादी आरोपियों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये गये,दिनांक 05.09.2020 को थाना कुटरू से डीआरजी की टीम केतुलनार की ओर निकली थी, पुलिस पार्टी द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घटना में शामिल 02 संदिग्ध को पकड़ा गया । जिनसे पुछताछ पर अपना नाम *1. जोगा पोयाम पिता पण्डरू उम्र 32 वर्ष साकिन केतुलनार परलमेटा पारा थाना कुटरू इरपा पोडि़याम पिता लक्को उम्र 29 वर्ष साकिन केतुलनार परलमेटा पारा थाना कुटरू* बताये,पकड़े गये माओवादियों से पुछताछ पर इनके द्वारा घटना में शामिल होना बताया गया । पकड़े गये आरोपियों से घटना के सबंध में बारिकी से पुछताछ की गई, जिनके द्वारा घटना में शामिल अन्य लोगो के नामों का खुलासा किया गया गया है शीघ्र ही उनकी पतातलाश कर गिरफ्तारी की जावेगी,पकड़े गये आरोपियों का मेमोरण्डम कथन लिया गया एवं उनके कब्जे से शहीद सउनि का आधार कार्ड जिस पर खून का छिंटा लगा हुआ है, छाता, हेलमेट व चश्मा बरामद किया गया । थाना कुटरू में दिनांक 06.09.2020 को विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त रिमाण्ड पर दिनांक 07.09.2020 को माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *