प्रांतीय वॉच

बीते 2 दिनों में खैरागढ़ कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है.

Share this

(खैरागढ़ ब्यूरो ) अनिला सिंह |  बीते 2 दिनों में खैरागढ़ कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है. शनिवार को एक ही दिन में 12 पॉजिटिव केस सामने आये हैं जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक आंकड़े हैं. अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 36 हो गई है. शनिवार को अवेली का 5 वर्षीय बालक स्वस्थ होकर वापस लौटा है लेकिन लगातार मिल रहे कोरोना के मरीजों को लेकर अब खैरागढ़ में लोगों की चिंताएं बढ़ गई है. शनिवार को कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के बाद शिव मंदिर मार्ग रहवासी गंडई पुलिस थाने में पदस्थ 37 वर्षीय जवान, राजफेमली वार्ड में निवासरत 44 वर्षीय शिक्षक, पांडादाह मंडल भाजपा अध्यक्ष की 42 वर्षीय पत्नी व पूर्व जनपद सदस्य, महतारी एक्सप्रेस 102 का 35 वर्षीय चालक सहित 3 लैब टेक्रिशियन जिनमें महावीर पैथोलॉजी में काम करने वाले सोनेसरार निवासी 29 वर्षीय युवक, चंद्राकर पैथोलॉजी लैब में कार्यरत उदरी नवागांव निवासी 27 वर्षीय व 29 वर्षीय युवक तथा तुरकारी पारा निवासी 32 वर्षीय आरएसएस कार्यकर्ता व दो दिन पहले पॉजिटिव मिली महिला के 24 वर्षीय पुत्र व 23 वर्षीय पुत्री के साथ ही एसडीएम कार्यालय छुईखदान में कार्यरत कोरोना पॉजिटिव भृत्य की किल्लापारा निवासी 42 वर्षीय पत्नी एवं सर्रागोंदी के क्वारंटाईन सेंटर में हैदराबाद से पति संग रह रही 28 वर्षीय महिला मजदूर भी कोरोना संक्रमित पायी गई है.कुल एक्टिव केस हुये 36 जिनमें 24 का उपचार हो रहा खैरागढ़ कोविड सेंटर में शनिवार को एक ही दिन में 12 नये मरीज मिलने के बाद खैरागढ़ में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 36 हो गई है जिनमें से बिना लक्षण वाले कुल 24 मरीजों का खैरागढ़ कोविड सेंटर में उपचार चल रहा है. खैरागढ़ सिविल अस्पताल में दो वरिष्ठ चिकित्सकों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद वैसे भी यहां चिकित्सकीय व्यवस्था का बोझ डॉ.वैष्णव दंपत्ति एवं दो आरएमओ सहित बीपीएम सतंजय ठाकुर पर बढ़ गया है |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *