(खैरागढ़ ब्यूरो) अनिला सिंह | अंचल में खासतौर पर नगर में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से और कोरोना के गंभीर सिम्टम्स व मौत के आंकड़े भी सामने आने से अब खैरागढ़ के रहवासी यहां लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर व्यापारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी लॉकडाउन कर देने की मांग की है. गौरतलब है कि नगर सहित ग्रामीण अंचल में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, खासतौर पर बीमार बुजुर्गों व कम उम्र के बच्चों पर इसका प्रभाव बीते एक महीने में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है जिसके कारण अब खैरागढ़ में कम से कम सप्ताह भर का पूर्ण लॉकडाउन किये जाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है.
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद हो रही लॉकडाउन की मांग |
