बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच रायपुर AIIMS से बड़ी खबर आ रही है जहां थाना प्रभारी मानसिंह राठिया की कोरोना से मौत हो गयी है. AIIMS रायपुर में आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. ग्राम नागदरहा, धरमजयगढ़ के निवासी 58 वर्षीय मानसिंह राठिया 1982 में आरक्षक के पद पर नियुक्त एवं 2013 में निरीक्षक बने थे, सीपत प्रभारी के पद पर पदस्थ थे.
देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 78,761 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 948 लोगों की जान चली गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 लाख 42 हजार हो गई है. इनमें से 63,498 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 65 हजार हो गई और 27 लाख 13 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.