अयोध्या : में भगवान राम के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. बीते 5 अगस्त को भूमि पूजन के बाद अब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शनिवार को राम मंदिर का नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण को सौंपा है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र जी ने आज राम जन्मभूमि मन्दिर के मानचित्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज़ स्वीकृति के लिये अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व सचिव महोदय को सौंपे ताकि मानचित्र स्वीकृति पश्चात निर्माण कार्य प्रारम्भ हो सके।
राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने ADA को सौंपा मंदिर का नक्शा…जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
