भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | वार्ड क्रमांक 5 कोसा नगर वार्ड से संदीप निरंकारी कांग्रेस प्रत्याशी घोषित वार्डवासियो से समस्याओं की जानकारी ली और कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की संदीप निरंकारी मृदुभाषी सरल स्वभाव जुझारू नेता के प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सफल कार्यप्रणाली वार्ड वासियों के साथ धर्मेन्द्र यादव ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यो के बारे में बहुत ही प्रभावी ढंग से बताया और साथ मे कांग्रेस के सभी जुझारू कार्यकर्ताओं शोकत अली , किशन यादव , नीतीश कश्यप , राजेश मेश्राम , बुद्ध सरन , बोरकर बहादुर और भी अन्य साथी उपस्थित थे |
- ← स्मृति गृह निर्माण मर्यादित समिति के अध्यक्ष राजीव चौबे स्मृति नगर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी घोषित
- छत्तीसगढ़ में जरूरत पड़ी तो 21 हजार मरीजों को एक साथ मिल सकेगी ऑक्सीजन, रोज हो रहा 461 टन का उत्पादन →