रायपुर : अग्रवाल सभा रायपुर एवम अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मेडिकल कैंप में सैकड़ों लोगों ने जांच कराकर उससे लाभ प्राप्त किया अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष कर्तव्य अग्रवाल अब युवा सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया की आज इस मेडिकल कैंप में संपूर्ण शुगर की जांच एवम स्क्रीन की जांच साथी ब्लड डोनेशन कैंप आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि शुगर की संपूर्ण जांच बहुत महंगी होती है यह कैंप सभी समाज के लिए निशुल्क आयोजित की गई । अग्रवाल सभा अध्यक्ष नवल अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल महामंत्री विजय अग्रवालने बताया के आज के इस कैंप मै ब्लड डोनेशन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से लगभग १०० यूनिट ब्लड इक्कठा किया गया ।साथ ही शुगर की संपूर्ण जांच डॉक्टर मनोज अग्रवाल द्वारा लगभग अपने ५० टेकनीशियल के साथ किया साथ ही त्वचा रोग की जांच डॉक्टर अनसुल अग्रवाल के द्वारा अपनी सेवाए दी गई।आज के इस कार्यक्रम में विशेष रुप से अशोक अग्रवाल(IAS) और पार्षद अमर बंसल जी उपस्थित थे।
चिकित्सा शिविर कार्यक्रम के संयोजक रमेश अग्रवाल एवं मुरली अग्रवाल अपनी पूरी टीम के साथ सारी व्यवस्था को संभाले हुए थे कार्यक्रम में विशेष रूप से रामजी लाल जी अग्रवाल सियाराम जी अग्रवाल ईश्वर प्रसाद जी अग्रवाल नवल अग्रवाल जी विजय अग्रवाल जी हनुमान प्रसाद अग्रवाल जी विजय अग्रवाल जी (बी के) सतपाल जैन राकेश अग्रवाल अमित अग्रवाल विशंभर अग्रवाल हरीश केडिया विश्वास अग्रवाल प्रेमचंद अग्रवाल महेश अग्रवाल बंटी गोयल अमित अग्रवाल नितिन अग्रवाल रजत अग्रवाल सोम अग्रवाल संजय अग्रवाल विकास अग्रवाल रमेश अग्रवाल मुरली अग्रवाल प्रमोद जैन कर्तव्य अग्रवाल के साथ भारी संख्या में अगर बंधु उपस्थित थे