प्रांतीय वॉच

सड़क ल बना देव साहेब, गिरत हपटत जाय ल परथे दारू दुकान

Share this
  • कच्ची सड़क मार्ग बेहद खराब होने से शराब प्रेमियों ने मरम्मत की मांग किया शासन प्रशासन से
मैनपुर:  विकासखंड मुख्यालय मैनपुर पर स्थित शासकीय दारु भट्टी जाने वाली कच्ची सड़क मार्ग बेहद खराब होने से शराब प्रेमियों ने मरम्मत की मांग शासन प्रशासन से किया है। ज्ञात हो,कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासकीय दारु भट्टी से करोड़ों मुनाफा कमा रही है। इस कोरोना काल मे जब स्कूल कॉलेज से लेकर कई प्राइवेट संस्थाये बंद है लेकिन  महत्वपूर्ण दारू भट्टी खुला हुआ है । जिससे ना तो कोरोना होने का डर है और नाही शोसलडिस्टेसिंग का  । जिस राशि से छत्तीसगढ़ में विकास की गाथा लिखी जा रही है । उस दारु भट्टी तक पहुंचने वाली कच्ची सड़क मार्ग के बेहद खराब होने से शराब प्रेमियों को आवाजाही में भयंकर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।  शराब प्रेमियों के गंभीर समस्या जर्जर सड़क को मरम्मत कराने की दिशा में शासन प्रशासन एवं जिम्मेदारों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जाना सैकड़ों शराब प्रेमियों के दिलों को ठेस पहुंचाने जैसा है।  मैनपुर स्थित शासकीय दारु भट्टी तक पहुंचने के लिए बनाई गई कच्ची सड़क मार्ग बरसात के दिनों में बेहद खराब जगह-जगह गड्ढे, दलदल होने से आवाजाही करने वालों को भयंकर परेशानी उठानी पड़ रही है। पैदल चलना भी मुश्किल सा हो गया है। आए दिन सड़क के जर्जर होने से दुर्घटनाए आम बात हो गई है। दारु भट्टी तक पहुंचने के लिए लगभग आधा किलो मीटर तक बनाई गई कच्ची सड़क मार्ग को मरम्मत कराने की दिशा में जिम्मेदारों के द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने से सैकड़ों शराब प्रेमियों में आक्रोश देखा जा रहा है। शासकीय दारु भट्टी तक पहुंचने वाली कच्ची सड़क मार्ग को मरम्मत कराने की मांग जिम्मेदारों से शराब प्रेमियों ने किया है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *