तापस सन्याल/ भिलाई : जहां पूरे छत्तीसगढ़ केसाथ दुर्ग जिला एवं नगर निगम भिलाई चरोदा में भी कोविड-19 फेसबुक का कहर चल रहा है उस बीच में रेलवे द्वारा अशुद्ध पानी रेलवे कर्मचारियों के घर में दिया जा रहा है जिसे देखते हुए शुद्ध पानी नगर निगम भिलाई 3चरोद द्वारा टैंकर के माध्यम से कॉलोनी कॉलोनी कल से दिया जा रहा है रेलवे कॉलोनी चरोदा में जोन 1 जोन 2 जोन 23 में पीने के पानी की समस्या को देखते हए कल से साफ पानी के आपूर्ति चालू कर दी गई है । स्थानीय पार्षद श्री जीत सिंह व किरण नायडू के सयुंक्त प्रयास से रेलवे द्वारा एवम नगरनिगम चरोदा के द्वारा रोज़ पीने का साफपानी की आपूर्ति की जाएगी ।
रेलवे कॉलोनी जोन वन जोन 2 में रेलवे द्वारा किया जा रहा है कल से अशुद्ध पानी वितरण

