जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुहपुटरा स्कूल ग्राउंड के समीप लखनपुर पुलिस टीम ने 3 टन कोयला लोड ट्रैक्टर जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है मिली जानकारी के मुताबिक 1 मार्च की रात मुखबिर से सूचना मिली की अजीत कुमार राजवाडे पिता परशुराम उम्र 28 साल ग्राम पुहपुटरा निवासी ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 15 सी वाई 5585 में पुहपुटरा बस्ती से अवैध कोयला लोड कर रजपुरी की तरफ जा रहा था इस दौरान लखनपुर पुलिस टीम पुहपुटरा स्कूल ग्राउंड के पास 3 टन कोयला लोड ट्रैक्टर को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक आशन राम यादव, विजय सिंह ,रविंद्र साहू, विजय चौहान, अजय शर्मा, दसरथ राजवाडे, अतुल शर्मा, राजकुमार पैमासी राम, दिलसुख लकडा,सक्रिय रहे।
लखनपुर पुलिस ने 3 टन कोयला लोड ट्रैक्टर जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

