पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : भारतीय शक्ती चेतना पार्टी व भगवती मानव कल्याण संगठन की जिला बलौदाबाजार इकाई ने आज जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर एमेजन प्राईम मे रिलीज वेब सीरीज मूवी तांडव मे हिन्दू देवी देवताओ के अपमान किया गया है उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है जिससे हिन्दू भाई बहनो धार्मिक भावना को चोट पहुची है। इस लिये फील्म के निर्माता निर्देशक व कलाकारो के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जानी चाहिए। ताकी कभि किसी भी विधर्मियों के द्वारा आगे से इस तरह से कृत्य ना किया जा सके। तथा अवैध शराब के खिलाफ कर्यावाहि करने हेतू ज्ञापन सौंपा गया। उक्त कार्यक्रम मे पार्टी जिला अध्यक्ष श्री दसरथ जायसवाल संगठन जिला अध्यक्ष श्री शिव कुमार साहु जी सहित संगठन व पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी नेमी चंद पटेल छबी लाल पैन्करा आसवनत साहु जी व जिला से जागेश्वर ध्रुव कमल पैकरा गौकरन पैकरा लोकेश पटेल लोकेश पटेल दादूवा साहु वास राम पाल तोरण साहु गांगुली पटेल आदी उपस्थित रहे।
तांडव वेब सीरीज मूवी के खिलाफ सौपा ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को

