अक्कू रिजवी/ कांकेर। पैराडाइज हायर सेकेण्ड्री स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज राजकुमार फब्यानी द्वारा के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य रश्मि रजक तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में फहराया गया । गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर प्री प्रायमरी, प्रायमरी, मिडिल एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग आनलाइन सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो बच्चों ने भाग लेकर अपनी देश भक्ति एवं मातृभूमि के प्रति प्रेम तथा संविधान के प्रति अपनी निष्ठा को प्रर्दशित किया । प्री प्रायमरी कक्षाओं से शिक्षक यांगसिंग डोमा, शिल्पा चर्टजी, दीपा व्यास, स्वाति गुप्ता, मेघा सेवा, वर्षा रमानी, ममता रावल एवं रीटा चटर्जी के मागदर्शन में आनलाइन ड्राइंग आर्ट में वेन्या पटेल, मिस्बा खान तथा आनलाइन फैंसी ड्रेस में रईफ सईद, मायसा साजिद, शेखर उइके, सुर्या सोनी, मन्नत तिवारी, नाजिया फातिमा, गौरव नेताम, एकता किशन अजमल, सौरभ निषाद। आनलाइन पोयम एवं देश भक्ती गीत पर डांस में करिश्मा नागवानी, अल्फाज खान, अफान शेखानी, याचना कंवर, अली रजा, अनन्या मिश्रा, सेजल देवांगन, अश्वनी रजक, प्रेरणा यादव, दिपीका, सौरव नेताम, ओम प्रकाश, राबिया फातिमा इस आनलाइन कार्यक्रम का संचालन कृष्णापद कुम्भकार, हिमायनी रजक, सबाना परवीन, पी. मरसी, काजल पाण्डे एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा किया गया । मिडिल एवं हाई स्कूल शिक्षक भावना सिंह, अंबालिका गुप्ता, प्रीति झा, करणा दुर्गा एवं अन्य शिक्षकों के मागदर्शन में दिव्यांसु यादव, मधुसूदन, आलिया, चेस्टा नेताम, मुस्कान ठाकुर, मृणालिनी, जैना ईशानी, दीपांशु, युक्तांजली, विशाखा ठाकुर ने आनलाइन भाषण तथा देश भक्ति गीत गायन में भाग लिया । हाई स्कूल से भाषण में आदित्य झा, जुनैद, आकिब रजा, अंतरा झा, आकाश कोड़ोपी ने भाग लिया तथा देश भक्ति कविता पाठ में मो. आयान, दिव्यांशु यादव ने भाग लिया एवं आनलाइन पोस्टर मेकिंग में जायना, अलिशा रावल, दिपांजली, भूमिका आसिफा जावेरी, हिमांशु सिन्हा, तनुश्री ने सुंदर देश भक्ति पर आधारित चित्र बनायें । सम्पूर्ण आनलाइन कार्यक्रम को संचालित करने में प्राचार्य रश्मि रजक मैनेजर योगेश रजक एवं उप प्राचार्य अभिषेक कुमार का विशेष योगदान रहा ।
पैराडाइज स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी गणतंत्र दिवस, आनलाइन सांस्कृति कार्यक्रम हुई सम्पन्न

