सुधीर तिवारी / बिलासपुर । दिनांक 5/03/23 को पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष एनसीपी नोबेल वर्मा जी के पौत्र के नामकरण के शुभ अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता निलेश बिस्वास ने शक्ति पहुंचकर परिवारिक समारोह में शामिल हुए और पौत्र बालिका(नश्मित) के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और ईश्वर बच्ची को लंबी आयु, समृद्धि, और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे! ऐसी कामना की, इस अवसर पर जयसिंह अग्रवाल प्रभारी मंत्री बिलासपुर भी शामिल हुए और अपनी शुभकामनाएं दी। इस शुभ अवसर पर प्रदेश के दो अलग पार्टी के नेताओं ने एक स्थान पर शिरकत की
एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष नोबेल वर्मा के परिवारिक समारोह में शामिल हुए निलेश बिस्वास

