प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

सक्षम छत्तीसगढ़ प्रांत के द्वारा ई-साइकिल निःशुल्क वितरण किया गया

Share this

रायपुर :- सक्षम छत्तीसगढ़ प्रांत के द्वारा ई-साइकिल निःशुल्क वितरण हेतु दिनांक 04-11-2025 को “श्रीराम मंदिर परिसर हाल, वी.आई.पी. रोड रायपुर” में हितग्राहियों के चयन,माप एवं परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया I

स्मरणीय है कि सक्षम के द्वारा 6 राज्यों में एल्टिस कंपनी मुंबई के सहयोग से 308 ई-साइकिल का अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को वितरण किया जा रहा है ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं दीप मंत्रोच्चार के साथ हुआ। तत्पश्चात भारत माता, संत सूरदास जी तथा अष्टावक्र ऋषि जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया।
” मंचासीन माननीय अतिथियों का श्रीफल एवं साल भेंट कर आदरपूर्वक स्वागत तथा सम्मान किया गया।”

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मध्य क्षेत्र संघ चालक माननीय डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना जी ने अपने उद्बोधन में सक्षम द्वारा किए जा रहे सेवा-कार्य की सराहना करते हुए इसे दिव्यांगजन सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण पहल बताया।

मोटराइज्ड व्हिलचेअर प्रकल्प के समन्वयक श्री रवीन्द्रजी कोरेगावकर जी ने बताया कि ये ई-साइकिल दिव्यांगजनों की शारीरिक क्षमता के आधार पर कस्टमाइज तरीके से नियो मोशन कंपनी द्वारा निर्मित कि जाएँगी। एक ई-साइकिल लगभग 1,30,000 रु. कि है जो अस्थिबाधित दिव्यांगजनों का निश्चित रूप से भाग्य बदलेगी क्योंकि इसके मिलने से दिव्यांगजनों को डिलीवरी बॉय जैसे कई रोजगार मिले है I

“सक्षम प्रांत अध्यक्ष आदरणीय डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला जी ने अपने उद्बोधन में ‘सक्षम’ के विविध सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान किए

“सक्षम प्रांत कोषाध्यक्ष श्री जैनेंद्र जैन जी ने उपस्थित सभी माननीय अतिथियों तथा समस्त श्रद्धेय जनों के प्रति हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किये।”

कार्यक्रम का मार्गदर्शन – सक्षम प्रांत संगठन मंत्री श्री रामजी राजवाड़े भैयाजी

तथा व्यवस्था सक्षम जिला अध्यक्ष डॉ. नम्रता सिरमौर जी एवं सक्षम जिला सचिव अविनाश चटर्जी जी द्वारा किया गया।”

“मंच संचालन ई -साइकिल वितरण समन्वयक छत्तीसगढ़, सक्षम जिला सह सचिव श्री सतीश राजवाड़े द्वारा किया गया”

“मध्यप्रदेश भोपाल से उपस्थित विशेष अतिथि — सक्षम मध्य प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि विभूते जी, कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत सर्वमंडल जी तथा मोटराइज्ड क्लिप-ऑन व्हीलचेयर इंजीनियर हरि जी हमारे बीच उपस्थित रहे।”

सक्षम छत्तसगढ से सक्षम प्रांत मीडिया प्रमुख श्रीमती इंदिरा जैनजी, सक्षम प्रांत संपर्क प्रमुख श्री संजीव सोनी जी , श्री विनोद गनोदवाले जी, श्री सौभाग्य दुबे जी डॉ संगीता कश्यप जी,जिला कोषाध्यक्ष श्री सुभाष जंघेल जी,डॉ. शिवकांत दुबे जी ,डॉ. एन एच पाल जी, डॉ नूतन साहू जी, श्री विवेक साहू जी,श्री दीपक साहू जी,श्री सुरजीत साहू जी, श्री बोनी सत्वधुरंधर जी, बहन वंदना जी, बहन रोमा जी तथा कुली संघ से पांच सदस्यों उपस्थित रहे
तथा समस्त छत्तीसगढ़ से आए अस्थि बाधित 65 दिव्यांग जनों का एसेसमेंट किया गया कार्यक्रम में 150 से 160 लोगों की उपस्थित रही I

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *