रायपुर वॉच

ऊर्जा विभाग के मण्डप में दर्शकों की भारी भीड़ माॅडल, कठपुतली, वीडियो, क्विज से बढ़ा आकर्षण

Share this

डबल इंजन सरकार की डबल सब्सिडी का रोचक चित्रण
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती पर नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज तथा ऊर्जा विभाग के मण्डप में आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है जिससे इस मण्डप में दर्शकों की सर्वाधिक भीड़ देखी जा रही है। इस मण्डप में उत्पादन, पारेषण तथा वितरण कंपनियों के साथ क्रेडा, सीबीडीए आदि की 25 वर्षों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही कठपुतली, क्विज, वीडियो प्रदर्शन जैसे नवाचार के जरिए पूरे प्रदर्शन को काफी मनोरंजक, रूचिकर तथा ज्ञानवर्द्धक बनाया गया है।
मण्डप के प्रवेश द्वार पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कट आउट लगे है। ऊर्जा विभाग के मण्डप में ऊर्जा के भावी स्त्रोतों का रोचक चित्रण है। जिसके लिए पम्प स्टोरेज बिजली घर, कंपे्रस्ड बायो गैस, सोलर सिटी, आदर्श सोलर गांव, नियद नेल्लानार तथा विद्युत सुरक्षा संबंधी माॅडल प्रदर्शित किये गये है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रस्तुति काफी रोचक ढंग से की गई है। कठपुतली नृत्य के माध्यम से ‘सुखीराम-दुखीराम‘, ‘पति-पत्नी और वो‘ कहानी की प्रस्तुति की जा रही है जो प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में व्यापक जनजागरण कर रही है। क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को क्यू आर कोड इनेबल्ड की-रिंग पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जा रहे हैं। वहीं योजना के लिए स्थल पर पंजीयन कराने वाले उपभोक्ताओं को टी शर्ट प्रदान की जा रही है।
कार्यपालक निदेशक रायपुर ग्रामीण क्षेत्र श्री संदीप वर्मा ने स्वयं उपस्थित रह कर प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये। पाॅवर कंपनियों के वरिष्ठ अभियंतागण, अधिकारीगण श्री मुरारी श्रीहरि, श्री नीरज वर्मा, श्री मनोज बजाज, श्री राजू साहू, श्री आशीष चंदेल, श्री रूद्र कश्यप अपने सहयोगियों के साथ मण्डप में मौजूद रह कर जिज्ञासुओं को मार्गदर्शन कर रहे हैं।
ऊर्जा विभाग के मण्डप की चर्चा और सराहना सभी ओर हो रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *