प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ में आज से शुरू होगी SIR की प्रक्रिया, घर-घर जाकर सर्वे करेंगे BLO

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल यानी 4 नवंबर से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिसके तहत अब इस प्रक्रिया को छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों में कल से यानी 4 नवंबर से शुरू किया जा रहा है। पहले चरण में बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करेंगे।

इलेक्शन कमीशन ने 12 प्रकार के दस्तावेज की लिस्ट जारी की है, जिसको दिखाने के बाद ही आपको नए मतदाता सूची में जगह मिल पाएगी। जिसके लिए एक महीने तक घर-घर सर्वे किया जाएगा और एक महीने तक दावा आपत्ति पर सुनवाई होगी और इसके बाद फाइनल लिस्ट जारी हो सकेगा। वहीं अगर एसआईआर प्रक्रिया में आपका नाम कट जाता है तो पहले कलेक्टर के पास और फिर मुख्य निर्वाचन कार्यालय में आप अपील कर सकते हैं।

दरअसल, चुनाव आयोग ने बिहार से सबक लेते हुए एसआईआर की प्रक्रिया को सरल बनाया है। ऐसे लोग जिनके नाम दो जगहों की मतदाता सूची में होंगे, उनके नाम कटेंगे। वहीं मृत लोगों के नाम काटे जाएंगे।

बता दें कि, इसके तहत 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रशिक्षण एवं प्रिंटिंग कार्य होंगे। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदाताओं के घर घर सत्यापन चलेगा। 9 दिसंबर तक ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार होगा। 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावा आपत्ति तक का समय निर्धारित होगा। 25 जनवरी से 31 जनवरी तक दावा आपत्ति पर सुनवाई और सत्यापन होंगे और 7 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी हो जाएँगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *