जमीन विवाद में आदिवासी नेता को मिली जान से मारने की धमकी
बिलासपुर। जिले के खमतराई स्थित आदिवासी भूमि को गैर आदिवासी ब्रिज कुमार साहू के द्वारा खरीदा गया है। जिसे लेकर आदिवासी नेता रमेश चन्द्र श्याम द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गईं है।जिसे नाराज़ होकर खरीददार ब्रिज साहू द्वारा आदिवासी नेता को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।दरअसल आदिवासी संघ के सदस्यो ने आरोप लगाते हुवे बताया कि अंकित ध्रुव पिता राकेश कुमार ध्रुव द्वारा अपनी खमतराई के 1.29 एकड़ भूमि को गैर आदिवासी ब्रिज कुमार साहू को विक्रय अनुमति के लिए नायब तहसीलदार बिलासपुर के न्यायलय में प्रकरण चल रहा है। इस प्रकरण में आदिवासी नेता रमेशचंद्र श्याम के द्वारा आपत्ति दर्ज किया गया है। जिस पर रमेशचंद्र श्याम ने आरोप लगाते हुवे बताया कि जमीन के खरीददार ब्रिज कुमार साहू द्वारा उन्हे प्रकरण वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और ऐसा नही करने पर मारपीट करने का धमकी दिया जा रही है।
संघ के सदस्यो की मांग है कि जब तक यह प्रमाणित नहीं हो आए कि अंकित ध्रुव ने अपने या अपने अभिभावक की अर्जित संपत्ति से उक्त भूमि को ननिता बेवा नारायण सिंह को बेचा है। तब तक लेनदेन को बेनामी माना जाये,और जमीन को गैर आदिवासी को विक्रय की अनुमति नहीं दी जाए।