देश दुनिया वॉच

छत्तीसगढ़ समेत देशभर में मौसम का कहर! 31 राज्यों में बारिश और तूफान का अलर्ट, IMD ने जारी की लिस्ट

Share this

नई दिल्ली। देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को बड़ा अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि देश के 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अगले कुछ दिनों तक तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका है। वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी और लू का कहर भी जारी है।

दिल्ली-एनसीआर में आंधी का कहर, दो की मौत

बुधवार रात राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में अचानक मौसम बिगड़ा। 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी ने तबाही मचा दी। कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आंधी के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि यातायात और जनजीवन पर खासा असर पड़ा।

31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार के लिए देश के 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अलग-अलग स्तर के मौसम अलर्ट जारी किए हैं।

  • राजस्थान में भीषण गर्मी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
  • दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश में ऑरेंज अलर्ट है।
  • वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्रप्रदेश और केरल में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

राजस्थान में गर्मी का प्रचंड रूप

गर्मी से झुलस रहे राजस्थान में बीकानेर और शेखावटी जैसे इलाकों में पारा 48 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है। मौसम विभाग ने 22 और 23 मई के लिए हीटवेव की चेतावनी दी है।

आंधी-बारिश: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना

हीटवेव: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल

मॉनसून देगा राहत, 25 मई को पहुंचेगा केरल

गर्मी और तूफान के बीच एक राहत की खबर आई है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अब तय समय से दो दिन पहले यानी 25 मई को केरल में दस्तक देगा। पहले इसकी तारीख 27 मई बताई गई थी। मॉनसून के जल्दी आने से देश के बाकी हिस्सों में भी जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर तेज हवाओं से बिजली का खंभा गिर गया।

मौसम विभाग के अनुसार, 21 मई की रात से 22 मई की सुबह तक कई राज्यों में मध्यम से तेज बारिश रिकॉर्ड की गई।

देश के कई हिस्सों में अगले दो दिन भारी गर्मी और मौसम की उठापटक जारी रहेगी। आईएमडी की रिपोर्ट्स के अनुसार, लोगों को धूप से बचने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *