
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर,, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष
हाजी सलीम राज साहब के दिल को छू गया रतनपुर का अपनापन
विदित हो कि छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी सलीम राज अंबिकापुर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे वहीं उन्होंने अल्प समय के लिए रतनपुर बाईपास अनस ढाबा के पास रुके जहां पर रतनपुर दरगाह के पूर्व कमेटी की जानिब से निसार खान के नेतृत्व में हुआ उनका जबरदस्त और दिल को छू लेने वाला स्वागत,,,,, स्वागत सत्कार में
गुलपोशी, दस्तारबंदी और मोहब्बत से लबरेज़ अल्फ़ाज़ों के साथ जब उनका इस्तेक़बाल किया गया, तो पूरा माहौल रौशन हो उठा
हाजी साहब ने जब यह जोश और अपनापन देखा तो मुस्कुराते हुए कहां की
आप लोगों ने तो दिल जीत लिया वापसी में सबके साथ बैठकर गरमा-गरम चाय ज़रूर पिएंगे यह कहते हुए वह अपने गंतव्य स्थान अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए
इस पर निसार खान ने जानकारी देते हुए कहा कि,,,,,यह कोई आम मुलाक़ात नहीं थी यह रतनपुर की मेहमाननवाज़ीऔर कमेटी की एकता और भाईचारे की खुशबू का एक शानदार नमूना था.
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से निसार खान, मिर्जाअशरफ बेग, मदीना मस्जिद के सदर सैयद आरिफ अली, बरकत अली,राजा सलीम मोहम्मद, शाहिद भाई, उस्मान मोहम्मद, मोहम्मद इरफान, एजाज बेग, बंटी खान, मौलाना मजहर, इरशाद अली, मिर्जा वहीद बेग, मुख्तार खान, अख्तर अली इत्यादि नौजवान मौजूद रहे