NIA की बड़ी कार्रवाई, मूलवासी बचाओ मंच के नेता समेत चार ठिकानों पर छापेमारी
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में NIA ने नक्सल मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की है। इस कार्रवाई में भैरमगढ़, आवापल्ली, और तर्रेम समेत चार ठिकानों को निशाना बनाया गया।भैरमगढ़ के बेचापाल में मूलवासी बचाओ मंच के अध्यक्ष आशू मड़कामी के घर पर भी छापा मारा गया, लेकिन वहां NIA को न तो आशू मड़कामी मिला और न ही कोई संदिग्ध सामग्री बरामद हुई। बता दें कि हाल ही में सरकार ने मूलवासी बचाओ मंच पर प्रतिबंध लगाया था।
इससे पहले पालनार इलाके में दबिश के दौरान NIA ने एक गिरफ्तारी की थी और नक्सल सामग्री बरामद की थी। टीम की छापेमारी सुबह 5 बजे शुरू हुई, जिसमें नक्सल मामलों से जुड़े संभावित लिंक तलाशे जा रहे हैं।