देश दुनिया वॉच

बड़ी खबर : दिग्विजय सिंह और उदित राज गिरफ्तार…जाने क्या है पूरा मामला

Share this

दिल्ली। दिग्विजय सिंह और उदित राज को गिरफ्तार किया गया है. दोनों नेता EVM के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान गिरफ्तारी हुई है. दिग्विजय सिंह ने सीजेआई से मांग करते हुए पूछा, ‘आपको और क्या सबूत चाहिए? आप घोटालेबाजों और बेईमान लोगों को वीवीपैट ईवीएम में हेरफेर करने और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव जीतने की अनुमति कैसे दे सकते हैं, जिसे हमारे नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री सही ही “लोकतंत्र की जननी” कहते हैं, मुझे आप पर विश्वास है कि आपने स्वयं यह टिप्पणी की है कि सोर्स कोड/सॉफ्टवेयर ऐसा कर सकता है. क्या इसे सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इससे हैकिंग या हेरफेर की अनुमति मिल सकती है? क्या मैं सही हूं?’उन्होंने पूछा, ‘अब मशीन में सोर्स कोड/सॉफ्टवेयर कौन फीड करता है? चुनाव आयोग की ओर से चुने गए बीईएल इंजीनियर या आईटी पेशेवर? उन्हें कौन चुनता है? चुनाव आयोग या भारत सरकार? क्या हम बीईएल इंजीनियर्स, चुनाव आयोग या पीएमओ पर भरोसा कर सकते हैं? बीईएल में 4 स्वतंत्र निदेशक हैं जो बीजेपी के सदस्य हैं. चुनाव आयोग, विपक्षी दलों से मिलने से इनकार कौन करता है? मुझे टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. आपको बेहतर जानकारी है. कृपया लॉर्डशिप हमारी विनती सुनें.’

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *