*बेमेतरा रोजगार पंजीयन कार्यालय में रोज सर्वर डाउन का बहाना बच्चों दूर दूर से आकार परेशान*
नवागढ़ संजय महिलांग
*पंजीयन करने वाले अधिकारी सर्वर डाउन कल आना कहकर चेंबर से गायब*
*बच्चे बता रहें 3 दिन से रोज शाम को सर्वर डाउन कहकर घुमा रहें अधिकारी और समय से पहले ही उठ कर चेंबर से गायब*
*भाजपा नेता व जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने दिया प्रतिक्रिया कहा रोजगार के नाम पर सरकार ढ़प कभी सर्वर तो बेरोजगारी भत्ता के नाम पर लोगों को किया जा रहा परेशान समय से पहले चेंबर से अनुपस्थित अधिकारियों पर शासन करें कार्यवाही बच्चों,नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं*
देखें वीडियो