देश दुनिया वॉच

BIG NEWS : केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, 4% महंगाई भत्ते को मंजूरी! मिलेगा 42% DA, जानिए कब तक आएगा पैसा

BIG NEWS : केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. लंबे इंतजार के बाद महंगाई भत्ते (DA Hike) पर मुहर लगने जा रही है. केंद्र सरकार इसे हरी झंडी देने वाली है. मोदी कैबिनेट में महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी मिलेगी. इसके बाद मार्च सैलरी में इसका भुगतान कर दिया जाएगा. शुक्रवार शाम कैबिनेट की बैठक है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (dearness allowance) बढ़कर 42% हो गया है. ये 38% से बढ़ाकर 42% किया गया है. CPI-IW के आंकड़ों के हिसाब से दिसंबर 2022 तक महंगाई भत्ते में 4.23% की बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन, इसे राउंड फिगर में केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है, इसलिए 4 फीसदी बढ़ाया गया है.

(DA Arrear) भी कर्मचारियों को देगी.  अलग-अलग पे-बैंड पर डीए एरियर अलग हो सकता है. लेकिन, अगर लेवल-3 के पे-बैंड-1 की बेसिक सैलरी 18000 रुपए पर कैलकुलेशन की जाए तो महीने में कुल 720 रुपए अब ज्यादा मिलेंगे. ऐसी स्थिति में इन कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी का एरियर 1440 रुपए मिलेगा.

अगला DA Hike कब होगा?

0.5 Jan,23 132.8 382 4489 374.08 223.15% 43.10%
0 Feb,23 132.8 382 4511 375.92 224.74% 43.80%
0 Mar,23 132.8 382 4530 377.50 226.11% 44.40%
0 Apr,23 132.8 382 4544 378.67 227.11% 44.85%
0 May,23 132.8 382 4554 379.50 227.83% 45.17%
0 Jun,23 132.8 382 4564 380.33 228.55% 45.49%

Expected DA/DR from Jul, 2023

228% 45%

45% पहुंच सकता है DA

जनवरी 2023 के लिए CPI-IW इंडेक्स के नंबर 28 फरवरी को जारी किए गए थे. इसमें 0.5 प्वाइंट की तेजी आई है और इंडेक्स का नंबर 132.8 पर पहुंच गया है. इस बढ़ोतरी से अब जुलाई 2023 में महंगाई भत्ता बढ़ेगा. मतलब जनवरी से जून 2023 के लिए महंगाई भत्ते में होने वाला इजाफे भी अब साफ होना शुरू हो गया है. केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए जुलाई में DA/DR का स्कोर 1% बढ़ गया है. मतलब जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ता 42.37% रहा था. इस आधार पर उनका महंगाई भत्ता 42% हुआ है. अब जुलाई के लिए आने वाले नंबर्स में 1% की तेजी आई है. इसका मतलब है कि ये अब 43.08% पर पहुंच गया है. हालांकि, अभी 5 महीने के CPI-IW इंडेक्स के नंबर्स और आने हैं. इसके बाद ही तय होगा कि DA/DR कितना बढ़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *