रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत गई। नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन का अभिभाषण चल रहा है। राज्यपाल ने अंग्रेजी में भी अपना अभिभाषण पढ़ा। पहली बार सदन की कार्यवाही की जानकारी ऐप के जरिए से दी जाएगी और कोरोना काल से बंद दर्शकदीर्घा को पूरी तरह से खोला गया है। इससे पहले स्पीकर डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम सहित समिति के सदस्य शामिल हुए।
CG budget session: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण शुरू
