रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने आरक्षण मामले में कांग्रेस सरकार की मंशा पर ही सवाल उठाया है है। उन्होंने कहा कि आरक्षण मामले में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार अपनी स्तिथि स्पष्ट करें।आज की तारीख में आदिवासियों का आरक्षण कितना प्रतिशत है? चुकि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार की अधिसूचना निरस्त हो जाती है ऐसे में सरकार जब तक नई अधिसूचना जारी नही करती तब तक छत्तीसगढ़ प्रदेश में आरक्षण शून्य प्रतिशत माना जायेगा।
ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहा है मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि किसका कितना प्रतिशत आरक्षण होगा ?
अभी प्रदेश की सरकार ने सभी नियुक्तियों को रोक रखा है प्रमोशन रोक रखा है भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर रखा है ऐसे में अभी आरक्षण को शून्य प्रतिशत माना जा रहा है। वही इंजीनियरिंग एवं मेडिकल छात्रों के एडमिशन में सरकार के अधिकारी उच्च न्यायालय के फैसले को मानकर आदेश पत्र का हवाला देते हुए पूर्व आरक्षण पद्धति को मानकर प्रवेश देने की दो सौ बिंदुओं में रोस्टर प्रणाली जारी किया है जिसमें आदिवासियों का आरक्षण 20 प्रतिशत बताया गया है।
ऐसे में आदिवासी हितैषी होने का ढोंग करने वाली कांग्रेस सरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार की ओर से अधिसूचना जारी करे किस समाज का आरक्षण कितना रहेगा। कांग्रेस एवं उनके मुख्यमंत्री भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ में जाति समाज को एक दूसरे से लड़ाने का काम कर रहे है।