रायपुर वॉच

तिल्दा नेवरा सहित रायपुर जिला में खाद की कमी से संकट में खेती : किसान नेता राजू शर्मा

वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर तिल्दा नेवरा:-राजू शर्मा किसान नेता जिला पंचायत सभापति ने कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ उप संचालक कृषि मार्कफेड केडीएमओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक को पत्र लिखकर शीघ्र ही तिल्दा एवं रायपुर जिले में खाद की कमी की जानकारी दी है डीएपी खाद नहीं मिलने से किसान खेती किसानी के कार्य में पिछड़ रहे हैं इस समय खेती का कार्य जोरों से चल रहा है ऐसे समय में कृषि मोटर पंपों में शाम 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज के कारण मोटर पर नहीं चलने से किसान चिंतित है राजू शर्मा ने उक्त मुद्दा को जिला पंचायत में भी उठाए थे शर्मा ने कहा है कि शीघ्र ही किसानों को खाद की पूर्ति की जाए वही सुपर फास्ट खाद को अमानक आने के कारण किसानों में बहुत शिकायत आ रही है उक्त खाद को रायपुर जिले में बैंकों के माध्यम से गलत खाद किसानों को ना दिया जाए शर्मा ने कहा है कि तिल्दा क्षेत्र में कम वर्षा होने के कारण वर्तमान समय में अटल ज्योति योजना के तहत 5:00 से 11:00 विद्युत कटौती को बंद किया जाए जिसे किसान खेती किसानी कर सके तिल्दा ब्लॉक के ग्रामीण सेवा सहकारी समिति में खाद्य नहीं होने से किसानों में आक्रोश है राजू शर्मा ने तत्काल खाद की उपलब्ध कराया जाए डीएपी खाद सहकारी संस्था में ना होने का फायदा दुकानदारों द्वारा किसानों को अधिक दाम पर खाद की बिक्री की जा रही है इसके लिए राजू शर्मा ने उपसंचालक कश्यप से टीम गठित करके अधिक दर्पण प्राइवेट दुकानदारों के बिक्री पर अंकुश लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *