अफताब आलम/ बलरामपुर/ बलरामपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष विनय पैकरा ने जिला चिकित्सालय पहुँच रक्त दान किया | जनपद पंचायत के युवा जनपद अध्यक्ष ने रक्त दान कर लोगो को रक्त दान महादान के लिए प्रोत्साहित भी किया, ताकि क्षेत्र के जरूरत मंद लोगो को रक्त की कमी न हो सके | जनपद अधयक विनय पैकरा ने हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हैं कहा कि में अपने जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत क्षेत्र के लोगों के लिए हर संभव मदद को तैयार हूं, यहां तक कि लोगों को हमारे रक्त की जरूरत पड़ेगी तो में उसे भी दूंगा, हमारा जीवन जनता के लिए समर्पित है, और निः स्वार्थ भाव से जनता की सेवा करना हमारा धर्म है, जिस तरीके से हमें क्षेत्र की जनता ने जवाबदारी देकर बैठाया है, मैं उनका ऋणी हूं ,आने वाले समय में जनता के लिए मेरा जीवन ही समर्पित है, आज हमने रक्तदान कर लोगो को रक्त दान के प्रति प्रोत्सहित किया है |
बलरामपुर जनपद अध्यक्ष विनय पैकरा ने किया रक्त दान
