बलरामपुर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक दो निवासी मोहर साय तिर्की के पुत्र आतिप तिर्की ने फाँसी लगा कर आत्म हत्या कर ली है
अफताब आलम
बलरामपुर/आपको बता दें कि बलरामपुर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक दो निवासी मोहर साय तिर्की जो एक ग्राम पंचायत के सचिव हैं, उनके पुत्र आतिप तिर्की ने आज रात्रि में महुआ पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है, ऐसा माना जा रहा है कि परिवारिक विवाद को लेकर युवक ने आत्महत्या कि है |
आत्महत्या की सूचना मिलते थाना कोतवाली के स्टाफ मौके पर मौजूद होकर फ़ासी में लटक रहे शव को नीचे उतारते हुए पीएम के लिए ले गये है, पीएम के पश्चात ही कारण का खुलासा हो पाएगा |
वहीं प्राप्त जानकारी में पता चला है कि मृतक ने अपने सुसाइड नोट भी पेन्ट के जेब में रखा था जिसका पुलिस ने अभी खुलासा नही किया है, पुलिस विवेचना के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा आखिर क्यों युवक ने आत्महत्या की |