रायपुर. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 13 जून को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर चल रहे कार्यक्रम के तहत वह दुर्ग में भाजपा के संभाग स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे. यह सम्मेलन दुर्ग के गंज मंडी में रखा गया है. इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री किरणदेव, संभागीय सम्मेलन प्रभारी उषा टावरी और जिला प्रभारी पुरंदर मिश्रा मौजूद रहेंगे. उक्त जानकारी दुर्ग जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने दी.
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते कल एक दिवसीय प्रवास पर आएंगे छत्तीसगढ़
