जामुल भिलाई एसीसी होलसिम द्वारा 32 डिसमिल सरकारी जमीन पर कब्जा किया आवाजाही रोड को भी बंद किया नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर बाउंड्री वॉल पर बुलडोजर चलाने को तैयार एवं स्वयं घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं सरकारी अमले के साथ सीमांकन करने पहुंचे स्वयं पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर पार्षदों के साथ एसीसी अवैध कब्जा करके बाउंड्री वॉल खड़ा किया है वैसे भी जामुल व आसपास के लोगों के साथ एसीसी का दरबार अच्छा नहीं है प्रबंधक का 32 डिसमिल जमीन अवैध मिलने की खबर है सीमांकन कार्रवाई के द्वारा नगरपालिका जामुल के राजस्व विभाग के खिलेश्वर देवांगन चुमन वर्मा जिला कांग्रेस कमेटी के करीम खान राजेश यादव संजय साहू मिंटू सिंह नगर पालिका परिषद जामुल के राजस्व उपनिरीक्षक हरीश साहू उप अभियंता एके लोहिया सहायक राजस्व निरीक्षक डूमर बंछोर एसीसी कंपनी की ओर से एचआर डिपार्टमेंट के हेड सरकार एवं सिक्योरिटी के लोग मौजूद थे
एसीसी जामुल न 32 डिसमिल सरकारी जमीन कब्जा किया
