कबीरधाम

CG BIG NEWS : कैदी फरार पुलिस चप्पे चप्पे में कर रही तलाश, पुलिस की बड़ी लापरवाही, देखे तस्वीर

Share this

कबीरधाम। कबीरधाम। जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई हैं, जहां पर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया हैं। कैदी के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं, अब सरगर्मी से कैदी की तलाश की जा रही हैं।

 

दरअसल जिला जेल में गांजा तस्करी के मामले में विचाराधीन कैदी दुखी राम  दिगल पिता सुदर्शन दिगल उम्र 25 वर्ष निवासी गीदापाड़ा  जिला कदरामाल राज्य उड़ीसा का जो 4 मार्च 2022 से जिला जेल में कैद था जिसके तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल लाया गया था  जहाँ से कैदी ने तैनात पुलिस कर्मी व अस्पताल स्टाफ को चकमा देकर फरार हो गया ।

 

 

जेल अधीक्षक योगेश बंजारे ने बताया कैदी दुखीराम शनिवार को जेल में सीने में दर्द व उल्टी होने की बात बताई जिसके कारण उपचार के लिए शनिवार रात जिला अस्पताल में दाखिला कराया गया । जिसे सामान्य वार्ड में अन्य मरीजों के साथ रखा गया था वही पुलिस वाले इसकी निगरानी कर रहे थे। जो सुबह 4:30 बजे पुलिस वालों को चकमादेकर अस्पताल से भाग खड़ा हुआ।

अस्पताल से निकलकर कलेक्टर कार्यालय से राजमहल की ओर पुलिस उस दिशा में लगातार छानबीन कर रही है वहीं जिला के सभी थाने में सूचना दे चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की तलाश सरगर्मी से किया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *