प्रांतीय वॉच

पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने ग्राम केसतरा में सुना “मन की बात”

 

ग्राम केसतरा,कवरा – जेवरा, में ग्रामीण जन के साथ पूर्व मंत्री ने देखा सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री की “मन की बात”

संजय महिलांग/ नवागढ़ / विधानसभा के ग्राम केसतरा व ग्राम अँधियारखोर में ग्रामीणजनों ने प्रधानमंत्री की “मन की बात” को सार्वजनिक रूप से सुना जिसमें पूर्व मंत्री दयालदास बघेल,भाजपा मंडल अध्यक्ष परस वर्मा,बाबूलाल राजपूत, नरेंद्र वर्मा,इंद्रा राजपूत, डॉ वर्मा,कीकर राजपूत, जेठू यादव,मनहरण साहू,उत्तरा साहू,रोहित साहू,लाल वर्मा,नरेश साहू,संत साहू,श्रवण,रेवाराम,पुनीत निर्मलकर, सीताराम ध्रुव,रमेश साहू,नेतराम साहू,कार्तिक साहू,हेमंत निर्मलकर सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि हमारे देश के बहुत अमूल्य धरोहर अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की प्रतिमा जो हजारों साल पुरानी है जो बिहार के गयाजी के दिव्य स्थान कुंडलपुर मंदिर से चोरी हो गई थी अनेक प्रयासों के बाद वह मूर्ति भारत को वापस मिल गयी है वहीं उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के वेल्लुर से लगभग 7-8 सौ साल पुराना अंजनी हनुमान जी की मूर्ति कुछ सालों पहले चोरी हो गई थी जो ऑस्ट्रेलिया से प्राप्त हुई है वहीं उन्होंने यह सब चीज को भारत की टीम का बहुत बड़ी सफलता बताया और विभिन्न बात कहीं जिसे लोगो ने गांव – गांव में सार्वजनिक रूप से लगाकर देखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *