संजय माहिलांग नवागढ़ बेमेतरा
आज ग्राम मुरकुटा जिला बेमेतरा में बच्चो को पिलाया गया पोलियो और जिसमे राहुल भास्कर प्रदेश मीडिया ने बताया कि दो बूँद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार अपने बच्चे की सुरक्षा में कोई चूक न होने दें। #Polio की खुराक हर बार दिलाएं। पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में योगदान दें।