प्रांतीय वॉच

बलरामपुर तहसील अंतर्गत पटवारी संघ के अध्यक्ष बनाये गए- कृष्णा सिंह

 

  • अफताब आलम।बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय में पटवारी संघ के तहसील कार्यकारिणी का विस्तार आज तहसील बलरामपुर के समस्त पटवारियों के उपस्थिति में किया गया |
    तहसील इकाई बलरामपुर के विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से बलरामपुर तहसील के पटवारी कृष्णा कुमार सिंह को संघ का अध्यक्ष बनाया गया,तथा उपाध्यक्ष विजय लाकड़ा एवं साधना सिंह औऱ सचिव देवेंद्र विश्वकर्मा और सह सचिव सत्य जीवन रवि, कोषाध्यक्ष करुणा नाग एवं रेनू पन्ना को बनाया गया, वही संघ के मीडिया प्रभारी हामिद रजा तथा संरक्षक सुनील कुमार को बनाया गया है | कार्यकारिणी सदस्य धन कुंवर, शुभम बघेल, मंजरी कुर्रे, सुरेश्वर सिंह, पंकज सैमसंग, अवधेश यादव, निश्चल यादव, रामबरन सिंह, शैलेश तिवारी, पवन कुमार सिंह, के उपस्थिति में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया चयनित अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने बैठक में शामिल सभी राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को एक दूसरे के साथ सहयोग की भावना से काम करते हुए संघ के नियमों के पालन करने की भी बात कही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *