प्रांतीय वॉच

शिक्षा और संस्कार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं शिक्षा मनुष्य के जीवन का अनमोल उपहार है -ताम्रध्वज साहू

तापस सन्याल भिलाई। दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पाउवारा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को 60 लाख की लागत विज्ञान वाटिका एवं सवा करोड़ की लागत से बनने वाली नवनिर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे।अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने की।विशेष अतिथि युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार जिला पंचायत सभापति योगिता चंद्राकर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमित गायकवाड प्रदेश पूर्व जिला पंचायत सदस्य केशव बंटी हरमुख शाला विकास समिति सरक्षक उत्तम हिरवानी विधायक प्रतिनिधि भीषम हिरवानी जनपद पंचायत सभापति राकेश हिरवानी समाजसेवी हर्ष साहू सरपंच वामन साहू थे।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना से हुई उसके बाद मुख्य अतिथि ने विज्ञान वाटिका एवम नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी रखा था उनका अवलोकन किया।स्कूली छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक,सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिनका उपस्थिति जनों द्वारा सराहना की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा की साधन और सुविधा से ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती इसलिए सुविधा दी जाती है। ग्राम का विकास में ही ग्रामवासियों के सहयोग की आवश्यकता है।जन सहभागिता से बड़े बड़े विकास कार्य को अंजाम दिया जा सकता है।विकास के लिए मानसिक रूप से जुड़ाव होनी चाहिए तभी किसी कार्य की सार्थकता है।विकास कार्य को सजाना सवारना ग्रामवासियों का भी कार्य है।विकास सतत प्रक्रिया है। पालको द्वारा बच्चो को संस्कार की शिक्षा देनी चाहिए तभी मनुष्यता का निर्माण की जा सकती है।शिक्षा और संस्कार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। शिक्षा मनुष्य के जीवन का अनमोल उपहार है जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है और संस्कार जीवन का सार है जिसके माध्यम से मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है।
कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।प्राचार्य सुनील यादव द्वारा शाला प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।सरपंच वामन साहू द्वारा अंडा पाऊवारा उतई तक बस सेवा शुरू किए जाने की मांग रखा गया।
इस दौरान सरपंच गुंजेश्वरि साहू घनश्याम गजपाल उमा रिगरी राजू देशमुख गोवर्धन बारले फत्तेलाल वर्मा प्रदीप पाटिल दुलार सोनबेर भरत चंद्राकर रोशन साहू राजेश साहू दीपक साहू केदार पटेल वेदनारायण साहू डी एस साहू आर एल साहू पिलेश्वर साहू दयाराम साहू अशोक रिगरी कार्यक्रम का। संचालन प्रतिभा शर्मा आभार प्रदर्शन हेमलाल यादव ने किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या ग्रामवासी सहित छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *