रायपुर वॉच

समाज सेवी संस्था के तत्वाधान में ग्राम पंचायत कोदवा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं श्रमदान कार्यक्रम का किया आयोजन

प्रेमलाल पाल/ धरसींवा :– एकता परिषद एवं प्रयोग समाज सेवी संस्था के तत्वाधान में ग्राम पंचायत कोदवा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य मुख्य ग्रामीण महिला संगठनों के सशक्तिकरण एवं ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत के अंतर्गत मिलने वाली योजनाओं के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में आसपास के लगभग 15 गांव के सैकड़ो महिला एवं युवाओ ने भाग लिया कार्यशाला में खासकर महिलाओं के अधिकार एवं सशक्तिकरण एवं पंचायत स्तर के मनरेगा कानून कार्य एवं ग्राम सभाओ के अधिकार के साथ संगठनों के अधिकारो के संबंध मे प्रशिक्षण दिया गया साथ ही श्रमदानी संगठन के महिलाओ युवाओं को 1200 रूपये के विभिन्न प्रकार के सूखा राशन वितरण किया गया।

00 कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे अपना व्यक्तव्य दिया जिसमे उन्होंने महिलाओ के वास्तविक स्थिति

आजादी के इतने वर्षो बाद भी सुधार नहीं होना, अनेको प्रतिबन्ध,ताने ल, विरोध के समाना करना पड़ता है समानता आज तक विधानसभा और लोकसभा मे नही मिला न ही आरक्षण मे लाभ महिलाओ को मिला है इस सम्बन्ध मे बहुत बड़ा कारण इस पुरुष प्रधान समाज मे महिलाओ को महिलाओ के स्पोर्ट नहीं मिलना है संठित नहीं होना है,
सैकड़ो योजनाओं जो समस्त विभागों मे महिलाओ और युवाओं के लिए है पर जानकारी के आभाव और अशिक्षा के कारण ग्रामणी जन उनका लाभ नहीं ले पाते ज़ब तक महिलाओ और युवाओं को समाज के नेतृव नहीं मिलेगा उसे मुख्यधारा मे शामिल नहीं किया जायेगा राज्य और देश के विकास सम्भव नहीं है तथा एकता परिषद के कार्यों की खुलकर प्रशंसा किये.

00 कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक प्रशांत कुमार ने आने वाले दिनों में एकता परिषद द्वारा चलाए जाने वाले कार्य योजना के बारे में जानकारी दी।
जिला संयोजक मिना वर्मा ने मंच संचालक किया एवं अथितियों को संघठन के द्वारा किया कोरोना काल मे सेवा व श्रमदानी महिलाओ के कार्यों के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी, संगठन के मनोज जी भी अपना व्यक्तत्व रखा। उपस्थित अतिथि गण जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश यादव, सरपंच गंगाराम चतुर्वेदी, उपसरपंच हरी शंकर नायक, पूर्व सरपंच दीपक धुरंधर, अतिथि अश्वनी वर्मा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *