संतोष ठाकुर/ तखतपुर/बरेला। ग्राम पंचायत बरेला के रुद्र नगर मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री राम चरित मानस अखण्ड नवान्ह परायण का आयोजन किया गया है।जिसका शुभारंभ 2 फरवरी को किया गया। समापन 3 मार्च को होगा। वही 4 मार्च को पूर्णाहुति, हवन,कपिला तर्पण,सहस्त्र धारा,कन्या भोजन,ब्राम्हण भोजन आदि।इस दौरान कार्यक्रम मे पूजा का समय शाम 5 बजे से रखा गया है। श्री राम चरित मानस अखण्ड नवान्ह परायण मे कथा वाचक पंडित दिनेश कुमार पाण्डेय ,बेलसरी। यजमान चितराम पटेल ,श्रीमती बदरा बाई।इस आयोजन मे कोरोना गाइड लाइन का पालन कर दो गज की दूरी,मास्क है जरूरी।इस अवसर पर कनी पटेल, भगवानी पटेल, नोहर सिंह ठाकुर, रामकुमार पटेल, हरहित पटेल, राहुल पटेल, प्रवीण सिंह आदि उपस्थित रहे।
राम चरित मानस अखण्ड नवान्ह परायण का बरेला मे आयोजन
