नवागढ़ बेमेतरा संजय महिलांग
नगर पंचायत नवागढ़ में,जीरो waste कार्यक्रम के तरह बिना किसी प्लास्टिक के उपयोग से खाने का कार्यक्रम रखा गया एवम इससे अपने सभी कर्मचारियों के साथ साथ सभी आम जनो को जीरो वेस्ट प्रोग्राम को प्रोत्साहन दिया गया तथा प्लास्टिक वेस्ट उपयोग न करने , इस कार्यक्रम में नगर पंचायत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री डी.बरमन उप अभियंता विवेक रंजन तिरकी , सहायक ग्रैड श्री महितोश , स्वच्छ भारत मिशन के पी.आई.यू श्री विकास जांगडे एवम निकाय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे