जगदलपुर। jagdalpur बस्तर संभाग bastar के मुख्यालय जगदलपुर में स्थित महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय university का पेपर लीक हो गया है। जिसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने परीक्षा निरस्त कर दी है। बताया जा रहा है कि एंथ्रोपोलॉजी विषय सहित 3 विषयों three subjects का पेपर लीक हुआ है।
कुलपति ने परीक्षा निरस्त करने के बाद जांच कमेटी के जरिए जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इस पेपर लीक मामले से विश्वविद्यालय में एक बार फिर लापरवाही उजागर हुई है। जानकारी के अनुसार परीक्षा एवं गोपनीय विभाग की लापरवाही से पेपर लीक हुआ है।