रायपुर। सांसद राहुल गांधी ने बस्तर कैफ़े में दरभा के झीरम की फ़िल्टर कॉफ़ी का स्वाद लिया। बस्तर जिले के दरभा के झीरम क्षेत्र में 20 एकड़ में कॉफी का प्लान्टेशन किया गया है। राहुल गांधी ने कोंडागांव जिले में कोंडानार ब्रांडिंग से बने फ़ूड प्रोडक्ट्स का भी स्वाद चखा. सांसद राहुल गांधी ने प्रदर्शनी स्थल में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के बारे में विशेष रूप से जानकारी ली। उन्होंने इस योजना की पाठ्यक्रमों के संबंध में स्कूली बच्चों से चर्चा भी की। इससे पहले सासंद राहुल गांधी ने आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में बस्तर डोम के अवलोकन के दौरान सर्व छत्तीसगढ़िया समाज एकता परिसर के प्रतिनिधियों से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने धान से निर्मित राहुल गांधी जी का छायाचित्र उन्हें भेंट किया।
सीएम भूपेश बघेल ने झीरम की फ़िल्टर कॉफी का लिया स्वाद
