प्रांतीय वॉच

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने पूरे जिले में दिया धरना

 

मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व /तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन..

अफताब आलम/ बलरामपुर/ भाजपा किसान मोर्चा जिला बलरामपुर के अध्यक्ष भरत सेन सिंह के नेतृत्व में भाजपा ने धान खरीदी केंद्रों में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नामअनुविभागीय अधिकारी राजस्व/ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, साथ ही 3 दिवस के भीतर मांग पूरी नहीं होने के दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश नेतृत्व एवं संयुक्त भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर पूरे प्रदेश के सभी खरीदी केंद्रों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया , इसी कड़ी में भाजपा किसान मोर्चा जिला बलरामपुर रामानुजगंज के सभी 11 मण्डलो के 44 धान खरीदी केंद्रों में भी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी /तहसीलदार/राजस्व को ज्ञापन सौंपा , किसान मोर्चा की प्रमुख मांगों में धान खरीदी की तारीख 15 फरवरी तक बढ़ाए जाने, 2 वर्ष का बकाया बोनस भुगतान किए जाने, एवं ओलाबृष्टि से क्षति हुई फसल की मुवावजा एवं सोसायटी में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने की मांग शामिल है, भाजपा किसान मोर्चा चेतावनी दी है कि तीन दिवस के अंदर हमारी मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता है तो भाजपा किसान मोर्चा पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी,
इस दौरान बलरामपुर जिले के 11 मंडल के विभिन्न 44 धान खरीदी केंद्रों पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के साथ भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं किसान भाई उपस्थित थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *