प्रांतीय वॉच

कुष्ठ पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन 30 जनवरी से 13 फरवरी तक

अफताब आलम / बलरामपुर/ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज में महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं कुष्ठ दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 बसंत सिंह एवं मितानीन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रख कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा कुष्ठ मुक्ति भारत अभियान की सफलता हेतु शपथ दिलाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 30 जनवरी से 13 फरवरी 2022 तक कुष्ठ पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कुष्ठ पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिनों द्वारा लोगों के घर-घर जाकर कुष्ठ मरीजों का चिन्हांकन कर उनका उपचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *