देश दुनिया वॉच

फिर फहराएगा यूपी में BJP का विजयी पताका, बनेंगे प्रदेश के दोबारा सीएम, जन की बात से साफ हुआ जनता का मिजाज

Share this

कुछ माह बाद उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने वाला है। सभी राजनीतिक पार्टी इसे  गुना-भाग में लगी हुई है कि कैसे भी करके सूबे में विजयी हासिल करने की जद्दोजहद में लग गई है। बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा समेत तमाम सियासी दल प्रदेश में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तमाम कोशिशों को परवान चढ़ाने में जुट चुकी है। लेकिन चुनाव से पहले हुई जन की बात के सर्वेक्षण में जनता के मिजाज को  भांपने की कोशिश की गई और इस कोशिश के नतीजतन जो परिणाम सामने आए हैं, उससे बीजेपी के समर्थकों के बीच खुशी बयार बहा दी। दरअसल, इस सर्वेक्षण से साफ हुआ है कि एक बार फिर से सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन होने जा रहे हैं। एक बार फिर से बीजेपी प्रदेश में अपना विजयी पताका फहराने जा रहे हैं। आइए, विस्तार से जानते हैं कि प्रदेश की जनता  के मिजाज को।

CM Yogi Adityanath

जन की बात के सर्वेक्षण में यह स्पष्ट हुआ है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 233 से 253 सीटें मिल सकती है। समाजवादी पार्टी को 135 से 149 सीटें मिल सकती है। कांग्रेस को 3 से 6 सीटों ही संतुष्टि करनी होगी। बहुजन समाजवादी पार्टी को 11-12 सीटें मिलने की संभावन है। वहीं, अऩ्य दलों को 7 से 8 सीटें मिलने की संभाना है।  इसके अलावा अगर जिलेवार तरीके से प्रदेश की जनता के मूड को  भांपने की कोशिश करें, तो बीजेपी को पूर्वांचल की 104 सीटों में से 53 से 59 सीटें बीजेपी के  खाते में जाने की पूरी संभावना है। पूर्वांचल से कांग्रेस के हाथ छूछे  ही रह जाने वाले हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा को 142 में से 84 से 88 सीटें मिलने की आसार जताए जा रहे है। सपा के खाते में  51 से 522 सीटें मिलने की संभावना है। बसपा को 1 से 3 सीटें मिल सकती है। बुंदेलखंड में बीजेपी के खाते में 25 से 19 से 21 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस को 4 सीटों के साथ ही संतुष्टि करनी होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *