प्रांतीय वॉच

अपहृत सब इंजीनियर अजय लकड़ा सात दिनों बाद माओवादियों ने किया रिहा, पत्नी अर्पिता लकड़ा और पत्रकारों के समक्ष किया रिहा, सरकार के सामने रखे सर्ते |

Share this

बीजापुर ब्यूरो (के संतोष ) |  बीजापुर ज़िले के पीएमजीएसवाई विभाग के दो कर्मचारियों को गुरुवार 11 नवम्बर को गोरना मनकेलि मार्ग से माओवादियों ने सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा और पियून लक्षण परतागिरी को अगवा कर लिया था , लक्षण परतागिरी को दूसरे दिन छोड़ दिये मगर 7 दिनों तक नक्सली रोशन लकड़ा को अपने कब्जे में रखे थे आज दोपहर याने 17 नवम्बर को शकुशल रिहा कर दिया है |

अपहृत सब इंजीनियर अजय लकड़ा के साथ 7 दीनो नक्सली पूछ ताछ करते रहे । बुधवार 17 नवम्बर को जंगलों में जन अदालत लगा कर सरकार के सामने पुल पुलिया और सड़क नही बनाने का शर्त रखे जिसके बाद अजय लकड़ा की पत्नी और बीजापुर के पत्रकारों की मौजूदगी में सब इंजीनियर को शकुशल रिहा कर दिया है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *