भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | कल बृहस्पतिवार 18 नवंबर को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृह जिला के तीन नगर निगम नगर निगम भिलाई रिसाली भिलाई चरोदा में करोड़ों का सौगात लेकर लोकार्पण लोकार्पण भूमि पूजन आदि करने पहुंच रहे हैं विकास कार्यों को प्रगति देने एवं विकास की गंगा को बहाने कल प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंच रहे हैं भिलाई शहर के विधायक व पूर्व महापौर देवेंद्र यादव ने सभी कांग्रेसियों से आह्वान किया कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे हां विकास कार्यों एवं भूमि पूजन लोकार्पण में मौजूद होकर साक्षी बने भिलाई शहर के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल कोसर एव जिला महामंत्री संदीप निरंकारी ने अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेसी उपस्थित हो
- ← अपहृत सब इंजीनियर अजय लकड़ा सात दिनों बाद माओवादियों ने किया रिहा, पत्नी अर्पिता लकड़ा और पत्रकारों के समक्ष किया रिहा, सरकार के सामने रखे सर्ते |
- निगम के भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ दया सिंह ने खोला मोर्चा: गाड़ियों के काफिले के साथ निगम पहुंचे दया सिंह और खुर्सीपार के लोग…सड़क, नाली और पानी के लिए निगम का किया घेराव →