देश दुनिया वॉच

क्या समीर वानखेड़े की साली ड्रग्स रैकेट में शामिल हैं ? नवाब मलिक के इस सवाल का क्रांति रेडकर ने दिया जवाब

Share this

नई दिल्ली : एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने आज (8 नवंबर, सोमवार) एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की साली पर हमला किया है. समीर वानखेड़े की अभिनेत्री पत्नी क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) की बहन हर्षदा दीनानाथ रेडकर  पर ड्रग्स के रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाया है. समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े (Dnyandeo Wankhede) ने मुंबई उच्च न्यायालय में मलिक के खिलाफ 1.25 करोड़ की मानहानि का दावा ठोका है. इसके बाद नवाब मलिक ने हमले और बढ़ा दिए हैं. नवाब मलिक ने यह आरोप लगाते हुए पहले ट्वीट किया और उसके बाद अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी यह सवाल उठाया. उन्होंंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘ समीर दाऊद वानखेड़े, आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स के व्यवसाय में हैं क्या? उनका केस पुणे के कोर्ट में लंबित होने की वजह से आप इसका जवाब दें. ये लीजिए सबूत.’ यह लिख कर नवाब मलिक ने ट्वीटर पर सबूत के तौर पर कुछ कागजात शेयर किए हैं.

क्रांति रेडकर ने दिया नवाब को जवाब
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने अपनी बहन पर लगाए गए नवाब मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए मीडिया के नाम एक संदेश भेजा है. क्रांति रेडकर ने लिखा है, ‘ मैं जानती हूं कि आपके पास नवाब मलिक द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर कई सवाल होंगे. मैं इतना कहना चाहती हूं कि मेरी बहन इस केस में एक पीड़ित रही है. हमारी लीगल टीम के मुताबिक यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है, इसलिए इस पर कोई वक्तव्य देना उचित नहीं होगा. मेरी बहन नवाब मलिक के ट्वीट का जवाब कानूनी तौर से देने जा रही है. वैसे भी समीर वानखेड़े का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है. ‘

क्रांति रेडकर से पहले समीर वानखेड़े ने दिया जवाब
क्रांति रेडकर से पहले उनके पति समीर वानखेड़े ने भी नवाब मलिक द्वारा उठाए गए इस सवाल का जवाब दिया. समीर वानखेड़े ने अपने जवाब में कहा, ‘हर्षदा रेडकर से जुड़े मामले से मेरा कोई संबंध नहीं है. यह केस जनवरी 2008 का है. इस मामले के 9 साल बाद यानी 2017 में मेरी क्रांति रेडकर से शादी हुई. 20088 में मैं एनसीबी की नौकरी भी नहीं कर रहा था. ऐसे में इस मामले में मुझे कैसे घसीटा जा सकता है? इसमें बिना वजह मेरा नाम लिया जा रहा है.’

नवाब मालिक ने क्या कहा?
नवाब मलिक ने पत्रकार परिषद आयोजित कर ड्रग्स मामले से जुड़े कई खुलासे किए. उन्होंने कहा, “यह ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘संगम’ जैसी दो इंटरवल वाली पिक्चर नहीं है. जब तक विलेन जेल में नहीं चला जाता, तब तक यह पिक्चर खत्म होने वाली नहीं है. ललित होटल सात महीने के लिए बुक था. वहीं पर समीर वानखेड़े की प्राइवेट आर्मी काम कर रही थी. मनीष भानुशाली, धवल भानुशाली, सैम डिसूजा जैसे कई लोग वहां आते-जाते थे. वहां लड़कियां भी आती थीं. वहां ड्रग्स का सेवन भी किया जाता था. ललित होटल में शबाब और कबाब शुरू थे, बस नवाब वहां नहीं था. वे सभी आपके लोग थे. समीर वानखेड़े के प्रवक्ता (मोहित कंबोज की तरफ इशारा) ने ही यह जानकारी दी है.”

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *